*मेरा पता*
पता, पता सब कोई पुछे
मुझसे मेरा पता
मुझे तो नहीं पता,मेरा पता
देह की पहचान है मेरा नाम
देह रहता है वह मकान
देह पेट की है एक दुकान
यह है मेरा नाम और काम
घर दुकान का एक मुकाम
फिर भी_____
कहाँ से मै आया
कहाँ मुझे जाना है
नहीं पता, मुझे मेरा पता
इतना फिर भी जाना हैं
इस जहाँ से जाना हैं
मैंने ये माना हैं
तेरे रहते मैं नहीं हूँ
बेपता-लापता
इतना मुझे है पता
कि____
तेरा दर है मेरा सही पता
धन,धन्य, ध्यान
हो जाऊँ मै - तू !
अब पता दे-दे मुझे अपना पता
पता चले सबको मेरा पता
कि तू ही है मेरा सही पता .......
तेजकरण जैन
491666
राजनांदगाँव
छतीसगढ
26-10-2019