वफा इस को नहीं कहते
वफा कुछ और होती है ।
मोहब्बत करने वालों की
अदा कुछ और होती है ।
तुम्हें देखा तुम्हें चाहा
तुम्हीं से प्यार कर बैठे।
सुनो पत्थर के दिल वालों
मोहब्बत ऐसी होती है ।
अगर चे गम का मारा हूँ
मगर तुम को न भूलूँ गा ।
के दीवानों के होंठों पे
दुआ कुछ और होती है ।
तडप उठे गी ये दुनिया
अगर रोएगा मैरा दिल ।
के दिल से जो निकलती है वो
सदा कुछ और होती है ।