दर्द ए ग़म एहसास, सिकायत नही,
जिंदगी जीने का ,मकसद है जिंदगी;
ना गीला है कोई,ना ऊफ दिलमें कभी,
तरोताजा जख्म, रहेमत है , जिंदगी;
ना फासला है, ना उफान मौज ए दिल,
आपमें ही गुमशुदा , एहसास, जिंदगी;
ना राह ए मंजिल, ना इन्तज़ार दिल में,
बड़ी खूबसूरती में हयाति है, जिंदगी;
आनंद गजब है, पैगाम ए दिल ,हकीकी,
नाराज़ नहीं मैं, राज़ ए दिल है, जिंदगी;