दीपावली की
ना चाहते हुए भी
घर में साफ सफाई
करनी तो पड़ेगी।
दिखाने के लिए भी
कुछ ना कुछ करना पड़ेगा।
अपने अंदर जमे सालो पुराने
अहंकार,लालच,उच्च नीच,
धर्म और जाति जैसी निम्न
सोच को साफ करने की
जरूरत है।
सिर्फ आंगन साबुन से
साफ करने से कुछ नहीं
होगा।
अनिल भट्ट