जिंदगी की रिल में बहोत सारी
बाते, तस्वीरें होती है कैद
कोई खुशी देता है
कोई उदासी देता है
कोई कभी ना भूल पाए ऐसी होती है
कोई तस्वीर याद आते ही खुशी महेसूस
होती है....
कभी कभी जिंदगी का चड़ाव- उतार सब याद आता है...
और मुंह पर छोटी सी मुस्कान आ जाती है....ऐसी होती है जिंदगी की रिल....
जो सभी के पास होती है मगर किस तरह से देखना वो सब का अपना नजरिया होता है....