रोते तो हम थे,
और दुःखी आप को कहा जाता था,
चेन तो हमें नहीं था,
और बैचेन आप को कहा जाता था,
वो तो हम हसते थे,
और हसाने वाला आपको कहा जाता था,
सारे दर्द तो हम ले लेते थे,
और दुखों का दरिया आप को कहा जाता था,
जीते तो हम आपके लिए थे, पर हम पर मरने वाला आपको कहा जाता था।