भारतीय संस्कृति का विशिष्ट पर्व करवा चौथ आज
?? *जय श्री कृष्ण* ??
???जय श्री राम ???
*माथे की बिंदिया चमकती रहे*
*हाथों में चुड़िया खनकती रहे*
*पैरों की पायल छनकती रहे*
*पिया संग प्रेम बेला सजती रहे*
*आप सभी माताओं बहनों को* *समर्पित*
*हैप्पी करवा चौथ 2019*
*करवा चौथ का ये त्यौहार,*
*आये और लाये खुशियाँ हज़ार,*
?????
*आप हर बार मनाये ये त्यौहार,*
*मस्त रहें आप और आपका परिवार।*
??? ???
?????????
. *? _Զเधे_Զเधे _?*
*¸.•*""*•.¸**¸.•*""*•.¸**¸.•*""*•.¸*
*श्री वृंदावन बिहारी लाल की जय*
*जय जय श्री राधे*
?? *सादर जय श्री कृष्ण* ??
♕║♕ Զเधे ஜ۩۞۩ஜ Զเधे
**************************************
आज यानी 17 अक्टूबर को करवा चौथ पर्व है।
करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है और इस व्रत का महिलाओं को साल भर इंतजार रहता है। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ के रूप में मनाए जाने की परंपरा है। महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। यह व्रत सुबह सूर्योदय से शुरू होता है और शाम को चांद निकलने तक रखा जाता है। शाम को चांद का दीदार करके अर्घ्य अर्पित करने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर महिलाएं अपना व्रत तोड़ती हैं। इस दिन चतुर्थी माता और गणेशजी की भी पूजा की जाती है।
????? *जय सियाराम जी*?????