जरूरी था ये फैसला आज
नहीं तो तु अपने पैरो पर
खड़ा कब होता.....
उड़ान भरनी है ऊंची पर
पंख फैलाने से डरते हो
इसीलिए जरूरी था ये फैसला....
दुनिया देखनी है मगर
धोसला छोड़ना नहीं चाहते
इसीलिए जरूरी था ये फैसला....
कभी कुछ पाने के लिए ऐसा
कड़क फैसला लेना जरूरी है...