दिल ए नूर , सफर है सुहाना,
मिली नज़र से ,नज़र याराना;
मौसम का ,मिजाज यकीनन,
है जिंदगी बहुत , दिलरुबाना;
हाथों में हाथ ,चलते सफर में,
मोज मस्ती में, दिल्लगी यारा;
टपकती बूंदें कहीं , बरसातकी
कहीं आलम है कोई ,बीरहाना;
चलो आनंद, महक जाए बस,
जिंदगी चार दिन की, रुहाना;
=={{==}}====={{==}}==