मुर्दों की दुनिया में मुर्दों की रानी से लड़ कर रशेल और वास्को छठे दरवाजे में चले जाते हैं, पर एंजेल मुर्दों की दुनिया मे खो जाती है | क्या होता है छठे दरवाजे में? कैसी थी यह नई दुनिया? क्या इस छठे दरवाजे से बचना मुमकिन होगा या फिर???
जानने के लिए पढ़िए "सात दरवाजे" कहानी का नया भाग - नंबर 7 |