हार रे ! देखो महंगाई की माया,प्याज ने भी छोड़ गरीब का साथ अमीरों से जा हाथ मिलाया।।
महंगाई के इस बढ़ते ग्राफ में,प्याज ने भी अपनी
दमदार उपस्थिति दर्ज कराई, नीचे से सीधे प्रथम स्थान पर छलांग लगाई।।
जो थी कभी सब्जियों की सहायिका,अब वो ही मुख्य नायिका बन गई, उसकी इस कामयाबी पर सारी सब्जियां जल भुन गई।।
अरी,ओ बेवफा प्याज
अपनी तरक्की पर इस कदर ना इतरा,
तुझे हम गरीबों की हाय लगेगी, और देखना
जल्द ही तेरी कीमत,
धड़ाम से गिरेगी।।
✍️सरोज ✍️