?शिक्षक ?
ज्ञान ही पूंजी, अनुभवों की कुंजी।
जीवन में सरलता,
व्यवहार में कुशलता।
स्वभाव में शांति,
विचारों में क्रांति।
समय की पाबंदी,
शब्दों से जुगलबंदी।
पिता सी सख्ताई,
मां सी करूणाई।
मन की आस,
शिष्य छुए आकाश।
जीवन का सम्मान,
विद्यार्थी बने पहचान।।
✍️सरोज✍️