बहुत अच्छा लगता है जब कोई आपको आपके काम की वजह से जानता है ना कि आप क्या है उसकी वजह से । मुझे अच्छा लग रहा है कि आर्य से हटकर भी मेरी एक पहचान है और वो मेरा नाम अनुपमा ।अब लोग मुझे मेरे काम की वजह से जानने लगे है , थोड़े ही सही पर अब मुस्कुरा के सब अपनाने लगे है । देर लगी इस मुकाम तक आने में , पर अब हमारे घर घर चर्चे आम होने लगे है ।