###Good morning !
@मच्छिंद्र माळी औरंगाबाद .
* एक ऐतिहासिक करुण कहाणी *
------------------------------------------------
*??‼आंचल मे दुध और आंखियो मे पानी!!‼?*
?????????
*✍नारीकी निंदा मत कर यारो! नारी है रतन की खाण!!*
*✍ईस नारी से पैदा हुये है! शुक, भिष्म और हनुमान!!*
??यह उपरवाली फोटो युरोप के एक पेंटर *मुरीलो* ने बनाया हे!
✍यूरोप के एक देश के एक आदमी को भूखे मरने की सजा मिली, उसे एक जेल में बंद किया गया, सजा ऐसी थी कि जब तक उसकी मौत नही हो जाती तब तक उसे भूखा रखा जाए ।
✍उसकी बेटी ने अपने पिता से मिलने के लिए सरकार से अनुरोध किया, कि वह हर रोज अपने पिता से मिलेगी।
✍उसे मिलने की इजाजत दे दी गयी । लेकिन मिलने से पहले उसकी तलाशी ली जाती थी,कि वह कोई खाने का सामान न ले जा सके।
✍ उस कन्या को अपने पिता की खस्ता हालत देखी नही गई। वो अपने पिता को जिंदा रखने के लिए *अपना दूध पिलाने लगी।*
उस वक्त वो *लडकी अपने पिताकी मा* बन गयी.
✍जब कई दिन बीत जाने पर भी वो आदमी नही मरा तो पहरेदारों को शक हो गया और उन्होंने उस लड़की को अपने पिता को अपना दूध पिलाते हुए पकड़ लिया। उस पर मुकदमा चला और *सरकार ने कानून से हटकर भावनात्मक फैसला सुनाया और उन दोनों को रिहा कर दिया गया.......।*
*✍यह पेन्टिंग यूरोप मृ बकनेवाली सबसे महंगी पेन्टिंग बन गयी है।*
*??तात्पर्य:-*
*नारी कोई भी रूप में हो चाहे माँ हो, चाहे पत्नी हो, चाहे बहन हो, चाहे बेटी...,*
*??हर रूप में वात्सल्य, त्याग और ममता की मूरत रहती हैं।*
*?ईसीलीए पुजनीय होती है!?*
?‼अतः हर तरह से नारी का सम्मान करें !!‼?
हिन्दी जगत के जाने-माने मशहूर सिद्धहस्त कवी श्रीमैथिलीशरण गुप्त के साकेत रामायण की बेशकीमती पंक्तियां नारी जाति के सम्मान में समर्पित हैं:-
??पढ लिजीए ------
*✍नारी जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी।*
*✍आंचल में दूध और आंखियों में पानी।।*
दस्तुरखुद्द :- श्रीनवनित योगी
??‼विठ्ठल विठ्ठल विठ्ठला मायबापा विठ्ठला ‼? फेसबुक से साभार।
???‼???‼??