राधे - राधे
राधे - राधे जापे से ,
श्री कृष्ण चले आते हैं,
प्रेम की मुरलीया खूब बजाते हैं,
राधे - राधे बोलो तो,
श्याम चले आते हैं,
भगतों अपने दरश दिखाते हैं
राधे - राधे काहोगें तो,
कान्हा चले आयेगे ,
भगतों के सारे कष्ट मिटागे।
Uma vaishnav
मौलिक और स्वरचित