तुम वहाँ लेलो मज़े हम यहाँ रोते रहेंगे
आये जो हिचकी, खुश यूँही होते रहेंगे
तुम क्या सोचते हो परवाह नही हमको
अपने सपनों को हम, यूँही बोते रहेंगे
मर्जी तुम्हारी है चाहे याद करो न करो
हम तुम्हारी यादों में, यूँही खोते रहेंगे
शिकवा नहीं क्यूं नहीं आते रातको तुम
आओ नआओ ख्वाबमें, यूँही सोते रहेंगे
तुम्हें क्या दोष दें, प्यार तो हमने किया
उम्रभर दिलका ये बोझ, यूँही ढोते रहेंगे
इस दिल को दाग़ जो मिले बेवफाई में
हम उन्हें आँसुओ से, यूँही धोते रहेंगे