मैंने गिर कर फिर उठना सीख लिया ,अपनी किस्मत को बदल एक नया इतिहास रचना सीख लिया है । लोगो ने बहुत कोशिश की हमे गिराने की मंज़िल को राह से भटकाने की , पर हमने लोगो की बातो को नजरंदाज करके जीना सीख लिया है । अपने बेहतर कल के बारे मैं सोचना शुरू किया है , फिर से जीवन को एक नए अंदाज़ से जीना सीख लिया है ।