रात खामोश सी होती है
पर हसीन भी होती है
रात के सन्नाटे मे कुछ ख्वाब पलपते है
तो कुछ ख्वाब तूटते है
कोई सपनो को उड़ान मिलती है
तो कोई आंखो से नींद उडती है
कोई दिल मे ख्वाहिशे मचलती है
तो कही तूटे हूऐ दिल की शीशक सुनाई देती है
कंइ राज रात के सन्नाटे मे छुपते है
तो कुछ राज सामने आते है
रात सन्नाटे सी है
फिर भी हसीन है
हेमांगी