जा रहे हो तो जाओ , हम रोकेगे नहीं । दिल तोड़ के जा रहे हो तो जाओ हम चुप रहेंगे । माना दर्द होगा थोड़ा सा पर हम सह लेगे , इतने भी कमजोर नहीं की तकिए पर सर रख कर रो देगे । अपने आप पर भरोसा है , की तुमको भी हमसे अच्छी कोई और नहीं मिलेगी । जैसे हम तड़पे है वैसे ही एक दिन तुम भी अपने प्यार की कहानी हमारे बच्चो को सुनाओगे।