मेरी हर कहानी तेरे ही इर्द गिर्द घूमती है , अब इतने साल हो गए हमे अलग हुए पर दिल आज भी तेरी ही कहानी कहता है । माना अब बहुत दूरी है , कुछ मजबूरी है पर आज भी तुम्हारा नाम सुन कर चेहरे पर एक अजीब सी हसी अा जाती है । जो कभी ना हो सकता है , उसके पूरे होने की दुआ हम करते है ।