अंदाजा नहीं था कि ज़िन्दगी फिर से उसी मोड़ पर ले आएगी जिस पर हम कल तक थे । पर इन हालातो मै भी कोई ग़म नहीं क्योंकि यह मेरी खुद की फरमाइश थी ।पता नहीं इतने साल गुजर जाने के बाद भी लगता है कि ज़िन्दगी कभी तो बीते हुए कल मैं लेकर जाएगी । इसका कोई सफल अंत है भी की नहीं पता नहीं पर मैं खुश हूं ।