जरूरी नहीं कि जैसा हम सोचे वैसा ही हो , जरूरी नहीं कि सामने वाला भी आपको इतनी ही तवजॉ दे। आप किसी के लिए खास हो सकते हो पर हमेशा ऐसा नहीं हो सकता । दूसरो से उम्मीद करने से अच्छा है , की अपने मैं ही खुश रहो । लोगो को बदलने से अच्छा है कि खुद को ही बदल लो कि आपको कभी भी तकलीफ ना हो ।