मरना है तो मर जाओ 
यू सोच विचार ना करो
अरे जब मरने की हिम्मत कर सकते हो
तो क्यों ना जीने की राह चुनो 
मरने के लिए एक क्षण काफी है 
और जीने के लिए पूरी जिंदगी बाकी है
सोच जरा उन अपनों का 
जिन्हें तेरा इंतजार है 
ना सोच उन गैरों का 
जिन्होंने किया तेरा तिरस्कार है
गैर तुझे 4 दिन में भूल जाएंगे 
और अपने तेरे तेरे लिए 
जिंदगी भर अश्क बहाएंगे
ना हार जिंदगी से यूं होकर बेखबर
गैरों को छोड़ 
तेरे अपने जिंदगी भर पछताएंगे
चल उठ कि अब 
जिंदगी का हाथ थाम ले 
और छोड़ दे ये मायूसी
बस समझदारी से काम ले 
- Rj Krishna