मुझे पसंद है वो बारिश की पहली बूंद , वो समुंदर किनारे रेत पर अपना नाम लिखना । किसी अनजान शहर में घूमना , अपनी किताब में रोज़ की बातें लिखना । किशोर कुमार के गाने सुनना , रेल का सफर करना । बिना मिर्च के खाना खाना, बिना कहे ही लोगो के मन की बातें पढ़ना ।