अधूरा रह गया मेरा सपना जो देखा था कभी , खुले आसमान में उड़ने का सपना देखा था कभी । अपने सपनों को एक नए रंग में रंगने की कोशिश की थी कभी , पर ऐसा हो ना सका । पर दिल में अभी भी एक आग सी लगी है कहीं , जो कल ना हुआ वह आज करेगे कभी । फिर से सारे रंगो को इकठ्ठा करेगे अभी और एक नए इतिहास को रचेगे कही ।