??????????
*गांव में रहने वाले लोगों की नजर*
*शहर पर होती है*
*शहर में रहने वाले की नजर विदेश*
*पर होती है*
*विदेश में रहने रहने वाले की नजर ग्रहों*
*चांद तारों पर है*
*फिर भी कोई सुखी नही है*
*सुखी वह है जिनकी नजर*
*अपने परिवार पर है*
??????????
? *जय सियाराम जी*?
*परिवार से बढ़ कर कोई धन नही।।*
*आपका परिवार सदा खुश रहे।।*