ज़िन्दगी एक जंग है यह सुना तो था पर आज देख भी लिया , की थोड़ा - थोड़ा कर के ही आप अपने गमों को भुला सकते हो। जितना नसीब में है उतना ही अदा होगा , पर अपने गमों को भुला कर आप अपने एक बैहतर कल की शुरुवात कर सकते है । जो बीत गया वह कल था , जो आने वाला है वह एक नया सवेरा जो आपके जीवन मैं बहुत सारी खुशियां लेकर आयेगा ।