खुद पर नजर बनाए रखना , अपने हौसले को जगाए रखना । गिर कर फिर उठना है ,यह बात हमेशा अपने आपको बताए रखना । रास्ते में कुछ पथरीले पहाड़ भी आयेगे , कुछ लम्बी खाई भी पर तुम कभी भी मत खबराना । अपने हौसले को बनाए रखना ,अपनी आत्मा को जगाए रखना । दुनिया में एक मिसाल जो देनी है , किसी गिरते हुए को जो उठाना है । जो हार चुके है उनमें एक नई किरण जगाना ।