कभी school जाने में डर लगताथा, आज अकेले ही दुनिया घूम लेते हैं । पहले 1st आने के लिए पढते थे, और आज कमाने के लिए पढते हैं। कभी छोटी सी बात पर रोते थे, और आज दिल टूट जाने पे भी सम्भल जातें हैं । पहले हम दोस्तों के साथ रहते थे और आज कल दोस्तों हमारी यादो में रहते हैं । पहले लडना-मानना रोज का काम था, और आज कल एक बार लड़ते हैं तो रिश्ते बदल जातें हैं ।सचमुच जिंदगी ने बहोत कुछ सिखा दिया है, ना जाने कब हमको इतना बड़ा बना दिया है ।