तुम एंड्रॉइड की candy crush सी,
मैं नोकिया वाला snake गेम प्रिये।
तुम हर पल चढ़ती level सी,
मैं घूम घाम के वही सेम प्रिये
तुम मेट्रो जैसी AC cool
मैं रेलगाड़ी सरकारी प्रिये
तुम स्वादिष्ट पनीर मसाला
मैं लोकी टिंडे की तरकारी प्रिये
तुम चौकीदार सी अलर्ट प्रिये
मैं पप्पू का नींद से जगना हूँ।
तुम देश बचाने आयी हो
मैं ठगबंधन का ठगना हूँ।
तुम गजब का हौसला रखती हो
मैं सिर्फ करता बवाल प्रिये
मैं छत टंकी वाला पानी हूँ
तुम गर्म चाय की उबाल प्रिये
तुम चाय का गर्म उबाल प्रिये
ताज़गी की मिसाल प्रिय
हर पल गुदगुदे एहसास सा
मेरा दिन रहता कमाल प्रिय