मन के मोती यह मेरी लघुकथाओं का संग्रह है। जीवन के विभिन्न पहलुओं को छूती मेरी लघुकथाएं कुल ग्यारह कड़ियों में उपलब्ध हैं।
यह लघुकथाएं मेरे मन के विचारों को कहानियों के माध्यम से आपके सामने रखती हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह लघुकथाएं आपके मन को भी भाएंगी।
सभी 11 कड़ियां मेरे profile पर जाकर download की जा सकती हैं।