‘अलादीन’ फिल्म रिव्यूः मनोरंजन का तूफान
अरेबियन नाइट्स. अरबस्तान की कहानीयां. भारत की न होने के बावजूद भारतीयों को काफी जानी-पहेचानी, अपनी-सी लगनेवाली उन कहानीयों पर बनी एनिमेशन फिल्में तथा सिरियल्स हम सब देख चुके है, पसंद कर चुके है. (याद है ‘अलीबाबा और चालीस चोर’ तथा ‘सिंदबाद’?) कुल मिलाकर एक हजार एक कहानीयों के उस ‘अरेबियन नाइट्स गुलदस्ते’ की एक बहेतरिन कहानी है ‘अलादीन और जादूई चिराग’. वही कहानी अब लाइव एक्शन के रूप में बडे पर्दे पर आई है ‘अलादीन’ बनके. कैसी है ये फिल्म..? क्या ये फिल्म 1992 की उस क्लासिक डिजनी एनिमेशन फिल्म की अपार सफलता को दोहरा पाएगी..? क्या विल स्मिथ जिन्नी के रूप में दर्शकों का प्यार बटोर पाएंगे..? पश्चिमी दुनिया के अदाकार ‘अलादीन’ और ‘जास्मिन’ जैसे आइकोनिक एशियन पात्रों को किस हद तक न्याय दे पाएंगे..? चलिए जानते है फिल्म ‘अलादीन’ के रिव्यू के जरिए. पूरा रिव्यू पढने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें…
https://www.matrubharti.com/book/read/content/19868049/film-review-aladdin