?
ये थे जानते , वो थे जानते
मनही मनमें सब थे जानते
आयेंगे तो ... मोदी ही ।
तू भी जाने, तू भी जाने
ये भी , ये भी , वो थे जानते
आयेंगे तो .. मोदी ही ।
लो, आ ही गये अब मोदीजी ।
कोइ कहेता ..शायद आयें
कोइ कहेता .. आ भी जायें
कोइ कहेता ..क्या लगता है ?
कोइ कहेता .. लगता तो है
किन्तु परन्तु वाले जानते
आयेंगे तो .. मोदी ही ।
लो, आ ही गये फिर मोदीजी ।
घर, नुक्कड, गलियारे, सडकें
ओफिस, ट्रेन , प्लेन और बसमें
गांव , शहरमें , देश विदेशमें
लिखते,बोलते, कुछ भी कहेते
मन ही मन ये सब थे मानते
आयेंगे तो .. मोदी ही ।
लो, आ ही गये अब मोदीजी ।
वो ऐसे हैं , वो वैसे हैं
जानते नहीं तुम वो कैसे हैं
बोलते थे जो मूँहमें आये
चाहते थे वे मोदी आये
आज जिन्हें दुनिया पहेचाने
आयेंगे तो .. मोदी ही ।
लो, आ कर छा गये मोदी जी ।
- तुषार शुक्ल