चाहत तेरी
दर्द भी समेंट लाएगी
जानते न थे...
आँखों में
खुशी और नमी
साथ आएगी
जानते न थे...
जिंदगी सफ़र
इम्तिहानों का है
जानते तो थे...
मगर
इम्तिहानों की
परिणीति न आएगी
जानते न थे...
चल रहे है साथ
सायो की तरह
काफ़िले यादों के तेरे...
यादें मुझे तुम में ही
घोल जाएंगी
जानते न थे....
शिरीन भावसार
इंदौर (मप्र)