#KAVYOTSAV -2
प्रेम जिंदगी का कवच
ss
to me
Oct 18, 2013Details
मुसाफि़र सी इस जिंदगी में
जो किसी के साथ चलना जानता है
जो साथ चलते-चलते
किसी का हो जाना चाहता है
जो किसी का होकर
उसे अपना बना लेता है
ऐसी पगडंडियां सिर्फ औ सिर्फ
प्रेम ही दौड़कर पार कर सकता है
समेट लेता है अहसासों को
भावनाओं की अंजुरी में
प्रेम के ढाई आखर पढ़कर ही नहीं
जीकर जिंदगी को
कितने पायदान चढ़ता है
बिन डगमगाये !!
...
प्रेम जिंदगी का वो कवच
जिसके साये में
सारी नफ़रते पिघलती रहीं
शीशे की तरह
इसकी मधुरता के बँधन
मुक्त होकर भी कदमों में जँजीर बन जाते
जिन्हें तोड़ने का बल सिर्फ
प्रेम ही जानता है !
...
ये ऐसा तत्व है
जो हर मन में बसता है
इसकी शक्ति कल्पना से परे
एक आवाज जो
मौन रहकर भी मुखरित होती है
सिर्फ संभव है प्रेम में
अहसासों के छाले जब-जब
पॉँवों में पड़ते हैं
एक आह ! निकलती है दूसरे के लबों से
ऐसा करिश्मा सिर्फ
प्रेम ही कर सकता है !
-- Seema singhal sada
Shared via Matrubharti.. https://www.matrubharti.com/bites/111169351