# Kavyotsav 2
बुज़ते दियेसे रोशनीकी तलाश ना कर
रोती आंखोसे तुं हंसीकी तलाश ना कर
सेहरा है येह सेहरा!! जिंदगी मेरी विरान है
सेहरामे तुं अब पानीकी तलाश ना कर
ख्वाब है तेरा मेरा मिलना इस ज़िदगीमे
ख्वाबोमे तुं ज़िदगानीकी तलाश ना कर
अब होंसला नही और गम उठानेका मुज़मे
ढलती उम्रसे जवानीकी तलाश ना कर
पानीका बुलबुला है, ज़िदगी पल दो पल है
ता-क्यामत बिछड़े साथीकी तलाश ना कर
‘सपना’ नाम रख लेनेसे सपने पूरे नहीं होते
अफसानेमे तुं उम्रे फानीकी तलाश ना कर
सपना विजापुरा