कलियुग का महामानव...#Kavyotsav -2
सतयुग में था रामराज,
द्वापर में थे कृष्ण ।
त्रेता युग में थे ऋषि मुनि,
तो कलियुग में थे मोहन ।। १।।
कलियुग में आए थे गांधी ।
लाए थे जन - जन में आंधी ।।
सत्य और अहिंसा की मूर्ति ।
सादाई और सच्चाई की प्रतिकृति ।। २ ।।
त्याग और बलिदान सीखाया ।
दुश्मन से भी प्यार जताया ।।
उपवास को शस्त्र बनाया ।
गोरों को भी दूर भगाया ।। ३।।
स्वच्छता का पाठ पढ़ाया ।
गंदगी को दूर भगाया ।।
सेवा का मूल मंत्र बताया ।
पर्यावरण भी खूब बचाया ।। ४।।
लाठी से भी मार्ग बताया ।
कंकड़ पथ पर फूल बिछाया ।।
ऐसे मेरे प्यारे बापू को ।
मेरा शत शत नमन ।। ५ ।।
- "कल्पतरू"