#KAVYOTSAV -2
"या रब ...."
किस्मत मेरी भी सँवार दे या रब
रहमतें मुझे भी हजा़र दे या रब
ख्वाहिशों का एक हुजूम है सीने में
जज़्बातों पर अपने इख्तियार दे या रब
मायूस है दिल तेरे बन्दों के रवैये से
रूह को मेरी अब करार दे या रब
गुनाहों से लब्रेज़ दिलों को साफ करे जो
अब हमें ऐसा कोई आबशार दे या रब
जिस तरह सूरज फतेह पाए अंधेरों पर
इस तरह मुश्किलों से गुजा़र दे या रब
©-आसीफ जारियावाला
asif4214@gmail.com