★आओ मतदान करें★
पहले के चुनाव में और अब के चुनाव में कितना फर्क
हो गया है, आप स्वयं देख लीजिए।
पहले के चुनाव में बिजली,पाइन का पानी,महंगाई,
किसानों का खाद बीज मुख्य मुद्दा होता था लेकिन
अब के चुनाव का बस सिर्फ और सिर्फ एक मुद्दा
जिसमें 21 पार्टियों का सहयोग भी है "मोदी
को हटाना है "
जनता पूछे क्यों ? तो इसका उत्तर किसी पार्टी वालों के
पास नही है।