उनसे हमारी आदत नही मिली,
सिलसिला-ए-चाहत नही मिली,
यार लोगों का प्यार तो बहोत मिला,
दुनिया में कभी इज़्ज़त नही मिली,
उनसे मिलने की तड़प तो बहुत थी,
मिलने की कभी इज़ाज़त नही मिली,
हसीना से चाहत का सिलसिला चला,
मुकम्मल हो ऐसी किस्मत नही मिली,
बहुत मिन्नतें की हमने खुदा से दोस्त,
"पागल" को मौत से मोहलत नही मिली।
✍?"पागल"✍?