पुरानी मंजिलों का शौक अब है किसको
अब है नई मंजिले जिसका है दिल को अरमान..
बना लेना नई मंजिल तो है नहीं मुश्किल
मगर नए रास्ते बनाने में अभी कुछ दिन लगेंगे..
तुझसे मोहब्बत का शौक अब है किसको,
तेरी यादों के किस्से है दिल में तमाम,
ढूंढ लेना नई मुहब्बत तो नहीं है मुश्किल,
मगर तेरा साथ भुलाने में अभी कुछ दिन लगेंगे...
मैयखानो में जाम छलकाने शौक नहीं मुंझको,
अपनी तनहाई के साथ पीते है तेरी यादों वाले जाम,
तुझे भूल जाना तो ना था इतना मुश्किल,
मगर नशा तेरे प्यार का उतरने में अभी कुछ दिन लगेंगे...