#दिल की बातें,प्रांजल
"पुरस्कार और सम्मान"
पुरस्कार पाने के कुछ नियम-
1.एक हाथ से पुरस्कार दो,दूसरे हाथ से पुरस्कार लो...
2.-जितने रुपये खर्च करो,उतने सम्मान लो।
3.-समझो सब कुछ लेकिन कभी किसी की बुराई नहीं करो..
4.-साहित्यकार की उम्रदराजी भी पुरस्कारों को प्रभावित करती है,अगर साहित्यकार या कलाकार उम्रदराज है तो उसे पुरस्कार मिलने की ज्यादा संभावना रहती है।
5.-रचना लिखते समय प्राचीन शास्त्रीय नियमों का पालन करो...कुछ भी नया मत लिखो,भाषा क्लिष्ट हो और संस्कृतनिष्ठ हो जो आसानी से किसी को समझ ना आ सके...
6.-हमेशा संस्था प्रमुखों की तारीफ और चापलूसी में लगे रहो।
बाकी बाद में..
प्रांजल,
07/02/19,
9.50P