Hindi Quote in Motivational by Gautam Kothari sanatni

Motivational quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

#वो_अंतर_रह_ही_गया !!!
●●●●●●●●●●●●●●●●

बचपन में जब हम रेल की सवारी करते थे, माँ घर से खाना बनाकर ले जाती थी l पर रेल में कुछ लोगों को जब खाना खरीद कर खाते देखता बड़ा मन करता हम भी खरीद कर खाए l पापा ने समझाया ये हमारे बस का नहीँ l अमीर लोग इस तरह पैसे खर्च कर सकते हैं, हम नहीँ l बड़े होकर देखा, जब हम खाना खरीद कर खा रहें हैं, वो लोग घर का भोजन ले जा रहे हैंl "स्वास्थ सचेतन के लिए"। वो अंतर रह ही गया l

बचपन में जब हम सूती कपड़ा पहनते थे, तब वो लोग टेरीलीन पहनते थे l बड़ा मन करता था पर पापा कहते हम इतना खर्च नहीँ कर सकते l बड़े होकर जब हम टेरीलीन पहने लगे तब वो लोग सूती के कपड़े पहनने लगे l सूती कपड़े महंगे हो गए l हम अब उतने खर्च नहीँ कर सकते lअंतर रह ही गया ।

बचपन में जब खेलते खेलते हमारी पतलून घुटनों के पास से फट जाता, माँ बड़ी ही कारीगरी से उसे रफू कर देती और हम खुश हो जाते l बस उठते बैठते अपने हाथों से घुटनों के पास का वो रफू हिस्सा ढक लेते l बड़े होकर देखा वो लोग घुटनों के पास फटे पतलून महंगे दामों में बड़े दुकानों से खरीदकर पहन रहे हैं l अंतर रह ही गया
बचपन में हम साईकिल बड़ी मुश्किल से पाते, तब वे
स्कूटर पर जाते l जब हम स्कूटर खरीदे, वो कार की सवारी करने लगे और जबतक हम मारुति खरीदे, वो बीएमडब्लू पर जाते दिखे l और हम जब रिटायरमेन्ट का पैसा लगाकर BMW खरीदे अंतर को मिटाने के लिए तो वो साईकिलिंग करते नज़र आये स्वास्थ्य के लिए। अंतर रह ही गया।

हर हाल में हर समय दो लोगो में अंतर रह ही जाता है , अंतर सतत है सनातन है सदा सर्वदा रहेगा , कभी भी दो व्यक्ति और दो परिस्थितिया एक जैसी नहीं होती। इसलिए जिस हाल में हो जैसे हो प्रसन्न रहे , कही ऐसा न हो कल की सोचते सोचते आज को ही खो दे और फिर कल इस आज को याद करे।

?प्रभु को हर बात पर याद करें - धन्यवाद ज़रूर दें ?
?श्री राधे कृष्ण:शरणं ममः?
??जय जय श्री कृष्णा जी ??

#आर्यवर्त

Hindi Motivational by Gautam Kothari sanatni : 111074632
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now