आप आने में बड़ी देर लगा देते है,
आपकी यादों में नींद भगा देते है,
आपको तो फिक्र नही बिलकुल हमारी,
आपकी खुशी में महफ़िल सजा देते है,
आपकी ज़िन्दगी में कभी अंधकार न हो,
आपको रोशनी देने खुद को जला देते है,
प्यार तो इस कदर है हमको आपसे,
आपके प्यार के लिए खुद को दगा देते है,
आप भले "पागल" को चाहो या न चाहो,
आपको हर वक़्त खुशियों की दुआ देते है।
✍?"पागल"✍?