प्रार्थना तो दिलों का तराना है,
इसीसे तो ऊपरवालो को मनाना है,
ज़िन्दगी तो ऊपरवाले की देन है,
इसमे ही संसार का फसाना है,
पाप करो या पूण्य करो इस जग में,
सबका हिसाब इसी जनम चुकाना है,
दुनिया में चाहे अमीर या गरीब हो,
सबका एक ही आखरी आसियाना है,
हमको सुख हो या फिर दुःख दोस्तो,
"पागल" सबको उसके दर जाना है।
"पागल"