ना कलमकार तुझसा तेरे बाद आया
ना कलमकार तुझसा तेरे बाद आया
अटल बिहारी तू बहुत याद आया
अटल बिहारी तू बहुत याद आया
ना कलमकार तुझसा तेरे बाद आया
अटल बिहारी तू बहुत याद आया
अटल बिहारी तू बहुत याद आया
कलम का निराला वो अंदाज़ तेरा
कलम का निराला वो अंदाज़ तेरा
बहुत दिलकश था आगाज तेरा
ज़माने को जिसने दीवाना बनाया
अटल बिहारी तू बहुत याद आया
अटल बिहारी तू बहुत याद आया
तेरा नाम अगर चे बहुत हैं पुराना
तेरा नाम अगर चे बहुत हैं पुराना
तुझे कलम बिछड़े हुआ एक ज़माना
तेरा नाम कोई नहीं भूल पाया
अटल बिहारी तू बहुत याद आया
अटल बिहारी तू बहुत याद आया
चले जायँगे हम मुसाफिर हैं सारे मुसाफिर है सारे
मगर एक शिकवा है लब पर हमारे
तुझे कितनी जल्दी खुदा ने बुलाया
अटल बिहारी तू बहुत याद आया
अटल बिहारी तू बहुत याद आया
मेरा देश फिर आज तड़प गया है
शास्त्री जी वाला मंजर मेरे सामने आ गया है
शास्त्री जी वाला मंजर मेरे सामने आ गया है
मेरा देश फिर आज तड़प गया है
शास्त्री जी वाला मंजर मेरे सामने आ गया है
जब लोगो ने तेरा जनाजा उठाया
अटल बिहारी तू बहुत याद आया
अटल बिहारी तू बहुत याद आया
ना कलमकार तुझसा तेरे बाद आया
अटल बिहारी तू बहुत याद आया
अटल बिहारी तू बहुत याद आया
अटल बिहारी तू बहुत याद आया
✍?"पागल"✍?