प्रथम संस्करण : दिशा प्रकाशन, दिल्ली
द्वितीय संस्करण: आयुष बुक्स, जयपुर
यदि आप की रुचि आधुनिक साहित्य में है, दुनिया की मौजूदा समस्याओं में है, विश्व को एक "मानव संसार" मानते - समझते हैं, रूढ़ि ,परंपरा तथा पुरातन संस्कारों की बेड़ियों में बंधे रहने के कायल नहीं हैं, तो पढ़िए...