कल 6 दिसम्बर 2018 को NTPC sc/st Association द्वारा विश्व रत्न , ज्ञान के प्रतीक , नारीमुक्तिदाता , मानवता के मसीहा भारतीय संविधान के जनक बोधिसत्व बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर को उनके 62वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम माल्यार्पण व द्विप-प्रज्वलन एवं बुद्ध वन्दना से प्रारम्भ हुआ और मेरे द्वारा रचित गीत -ऐहसान है मेरे बाबा का ........की प्रस्तुति श्री मिथलेश शर्मा जी , शिव नाथ जी , महेशा देवी , मदन मोहन जी व बाल संगीतकार राज नंदन द्वारा की गई । इसी के साथ कई वरिष्ठ वक्ताओं एवं मुख्य अतिथि GM(o&m) आदरणीय रंजन कुमार जी के वक्तव्यों के साथ ही मेरे द्वारा मंच संचालन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।