आज NTPC स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर NTPC रिहंद में आयोजित आल इंडिया मुशायरा में आईं शायरा दीदी अंजुम रहबर से बात करने का मौका नशीब हुआ साथ ही मशहूर शायर निसम गोपालपुरी , शायर दीपक दुबे "दानिश" जी , हास्य कवि करणसिंह जैन , ओज एवं हास्य व्यंग्य के महान कवि कमलेश राजहंस जी से मुलाकात हुई ।
आज मेरे लिए सबसे ख़ास बात यह रही कि नारी सम्मान के लिए जमीनी आवाज उठाने वाले मशहूर शायर बड़े भाई जनाब हाशिम फिरोजाबादी से मुख़ातिब हुआ , और उनके जज़्बे और हौसले को सलाम किया । हाशिम जी से मुलाक़ात मेरा ख़्वाब था जो हक़ीकत हुआ ।