#Loveyoumaa
मां के बिना जीवन संभव नहीं ।मां जननी है ,असहनीय दर्द के उपरांत वो बच्चे को जन्म देती है ।जिस दिन हम पैदा होते हैं सबसे ज्यादा खुश वही होती है ।अपनी सारी इच्छाओं व स्वार्थों को त्याग कर हमारा पालन-पोषण करती है ।मन की बातों को कहने से पहले ही मां हर बात को समझ लेती है जो हमें देखते ही पहचान लेती है कि, हम दुखी हैं या खुश हैं मां वह अहसास है जो हर किसी को नहीं मिलता जिस औरत को यह अहसास मिलता है वह बहुत खुशकिस्मत होती है ।अगर दुनिया में सबसे ज्यादा कोई प्यार करता है तो वह मां है मां हमारी सभी गलतियों को छिपाकर हमें माफ करती है ।जरा सी चोट लगने पर जो बेचैन हो जाती है। अच्छे और बुरे का ज्ञान कराती है, जो खुद रातों में ना सोकर हमें वो हमें सुलाती है। जो दुनिया की हर बुरी नजर से हमें बचाती है। जो हमें हौसला और हिम्मत देती है। मांके प्यार और परवरिश की तुलना किसी से नहीं कर सकते, मां तुम्हारी आंतरिक शक्ति अतुलनीय है। तुम्हारे बिना परिवार व जीवनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती घर के दायित्वों को संभालने का सामर्थ्य सिर्फ तुम में है । मां तुम्हें सादर प्रणाम, लव यू मां ???☺️